सपना चौधरी सड़क हादसे का शिकार, कार क्षतिग्रस्त | Haryanvi dancer Sapna Choudhary Car Accident

2019-12-28 18

#sapnachaudhary #sapnanews #sapnachoudharygurugram #sapnaaccident #sapnachaudhary2020 #sapna2020 #sapnachoudhry2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के दीवाने पूरे भारत में है, हर कोई उनको उनके डांस से पहचानता है और जब भी सपना डांस करती है तो हर कोई उन्हें देखने के लिए उत्सुक रहता है, और सपना को उनका हर फैन खुश और डांस करते हुए देखना चाहता है लेकिन अगर आपको पता चले कि सपना की हालत बेहद गंभीर है तो आप लोगों को भी एक झटका लगेगा। जी हां हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी की कार का एक्सीडेंट हो गया है। सपना का एक्सीडेंट गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर हुआ है। हालांकि इस दौरान सपना को कोई चोट नहीं लगी है। मगर सपना की कार को काफी नुकसान पहुंचा है। ये एक्सीडेंट गुरुवार देर रात हुआ था।